गाजीपुर। जमीनी विवाद में सगे मामा ने अपने भांजे और बहन को रॉड से पीटा। मारपीट में भांजे बबलू की मौत हो गई। जबकि बहन गम्भीर रूप से घायल हो गई। घटना के बाद मृतक बबलू की मां की तहरीर पर कोतवाली में हत्या का मामला दर्ज कर लिया गया है और आरोपी तलाश की जा रही है। बता दें कि सदर कोतवाली क्षेत्र के चकईसा उर्फ बकराबाद में गुरुवार की देर रात मामा रामदरश बिन्द ने भांजा बबलू बिन्द निवासी अतकहिया कोतवाली मुहम्मदाबाद की राॅड से मारकर हत्या कर दिया। जानकारी के अनुसार रामदरश बिन्द के पिता रामसुख बिन्द ने 4 बीघे जमीन में से 2 बीघे जमीन अपने लड़की प्रमिला को रजिस्ट्री कर दिए थे। इसी बात को लेकर पहले से झगड़ा चल रहा था। बीते गुरुवार की रात भांजा बबलू बिन्द अपने माँ प्रमिला के साथ बकराबाद आया और देर रात जमीन को लेकर झगड़ा हुआ और दोनों के बीच मारपीट होने लगी। उसी बीच रामदरश ने राॅड से बबलू के सर पर वार कर दिया। जिसकी वजह से जमीन पर गिरकर छटपटाने लगा। वहीं घटना के बाद रामदरश मौके से फरार हो गया। सूचना पर पहुंची कोतवाली पुलिस घायल अवस्था मे बबलू बिन्द को जिला अस्पताल ले गई। जहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। मामले में एसपी डॉ ओमप्रकाश सिंह ने बताया कि आरोपी की बहन की तहरीर पर मामला दर्ज कर लिया गया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है।