लखनऊ। जेल महकमे में एक दर्जन जेल अधीक्षकों के तबादले कर दिए गए। इसमें नोएडा, गोरखपुर, वाराणसी और आगरा जैसे बड़े जिलों की जेलों के जेल अधीक्षक शामिल हैं। रामधनी को वरिष्ठ जेल अधीक्षक फतेहगढ़, राजेंद्र कुमार को जेल अधीक्षक कानपुर देहात, हरिओम शर्मा को जेल अधीक्षक गाजीपुर, अरुण प्रताप सिंह को जेल अधीक्षक नोएडा की ज़िम्मेदारी दी गयी है। भीमसेन मुकुंद को जेल अधीक्षक मऊ, सीताराम शर्मा को जेल अधीक्षक मुजफ्फरनगर, अरुण सक्सेना को जेल अधीक्षक वाराणसी, प्रेमदास सलोनिया को जेल अधीक्षक आगरा, शशिकांत मिश्रा को जेल अधीक्षक अयोध्या, बृजेश कुमार को जेल अधीक्षक मथुरा, ओम प्रकाश कटियार को जेल अधीक्षक गोरखपुर, अविनाश गौतम को जेल अक्षीक्षक रायबरेली बनाया गया है।