गोरखपुर। शहीद अशफाक उल्लाह खान प्राणि उद्यान( चिड़ियाघर) में साप्ताहिक बंदी को खत्म कर दिया गया है। ऐसे में प्राणि उद्यान अब सोमवार से शुक्रवार तक खुला रहेगा। वहीं शनिवार व रविवार दो दिन कोरोना कर्फ्यू में प्राणि उद्यान पूर्व की भांति बंद रहेगा। प्राणि उद्यान के निदेशक एच राजामोहन ने बताया कि शासन की तरफ से कोविड 19 के तहत शनिवार और रविवार को भी कर्फ्यू जारी रखा गया है। ऐसे में दो दिनों तक प्राणि उद्यान को भी बंद रखा जाता है। इसके अलावा सोमवार साप्ताहिक बंदी की वजह से पहले से ही बंद रहता था। दर्शकों की सहूलियत को देखते हुए अब सोमवार की बंदी खत्म कर दी गई है। शासन की नई गाइडलाइन आने तक इसे जारी रखा जाएगा। अब सोमवार से शुक्रवार तक सुबह 9 बजे से शाम 4 बजे तक प्राणि उद्यान खुलेगा। बताया कि परिसर के अंदर बिना मास्क पहने प्रवेश वर्जित रहेगा।