गोरखपुर। मदन मोहन मालवीय प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय गोरखपुर (एमएमएमयूटी) में किसी भी सेमेस्टर के विद्यार्थी को प्रमोट नहीं किया जाएगा। विश्वविद्यालय ने ऑनलाइन परीक्षा कराने का निर्णय लिया है। पहले चरण की परीक्षा की समय-सारिणी भी घोषित कर दी गई है। 15 जुलाई से शुरू होगा और सभी परीक्षाएं 22 जुलाई तक सम्पन्न करा ली जाएंगी। अगस्त के अंतिम सप्ताह में परीक्षाफल घोषित किया जाएगा। विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रण प्रो. एएन तिवारी ने बताया कि परीक्षा का प्रारूप तैयार कर लिया गया है। सभी विषय की परीक्षाएं दो घंटे की होंगी। प्रश्नपत्र में सभी सवाल बहुविकल्पीय होंगे। तय समय में विद्यार्थियों को सभी सवाल हल करने होंगे। ठीक दो घंटे बाद वह प्रश्नपत्र आटो लॉक हो जाएगा। निर्धारित समय से पहले अपना पेपर हल करने वाले विद्यार्थी अपने प्रश्नपत्र को पहले भी लॉक कर सकते हैं। परीक्षा के लिए सभी विद्यार्थियों को विश्वविद्यालय की ओर से लिंक भेजा जाएगा। तय समय पर विद्यार्थियों को उस लिंक से जुड़कर परीक्षा में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करनी होगी। परीक्षा की शुरुआत सम सेमेस्टर की परीक्षाओं से होगी। विषम सेमेस्टर की परीक्षा कोविड संक्रमण से पहले ही सम्पन्न कर ली गई थी।