गोरखपुर। कोरोना की दूसरी लहर में ऑक्सीजन गैस और सिलिंडरों की जिस तरह से किल्लत हुई थी, वैसी तीसरी लहर में न हो इसकी कोशिशें शुरू हो गई हैं। पिछली संकट से सबक लेते हुए गोरखपुर के गीडा की आरके ऑक्सीजन कंपनी 190 लीटर की क्षमता वाले 10 जंबो सिलिंडर की खरीद कर रही है। इन सिलिंडरों से कंपनी संबद्ध अस्पतालों में ऑक्सीजन गैस की आपूर्ति करेगी। कोरोना की दूसरी लहर में ऑक्सीजन गैस की मांग काफी बढ़ गई थी। इस कारण ऑक्सीजन गैस सिलिंडरों की मांग भी बढ़ गई थी, जिससे गैस सिलिंडरों की किल्लत हो गई थी। इसका फायदा उठाकर कई मुनाफाखोरों ने 30 से 50 हजार रुपये में एक सिलिंडर की बिक्री की थी, जबकि सामान्य तौर पर एक सिलिंडर की कीमत सात हजार रुपये ही होती है। ऑक्सीजन प्लांटों के सामने सबसे बड़ी दिक्कत अस्पतालों में ऑक्सीजन की आपूर्ति की थी। व्यक्तिगत तौर पर हर जरूरतमंद को सिलिंडर उपलब्ध करा पाना काफी मुश्किल था। इन सारी स्थितियों का सामना करने और जरूरतों को देखते हुए आरके ऑक्सीजन कंपनी 190 लीटर की क्षमता वाले 10 बड़े सिलिंडरों की खरीद करने का निर्णय लिया है, इनमें से एक ही सिलिंडर में 25 सिलिंडर क्षमता जितनी गैस भरी जा सकेगी।