लखनऊ। लखनऊ विश्वविद्यालय ने फार्मेसी काउंसिल द्वारा इंस्टीट्यूट ऑफ फार्मेसी को हरी झंडी मिलने के बाद नए सत्र 2021-22 में प्रवेश की कवायद शुरू कर दी है। इसी क्रम में शुक्रवार से विश्वविद्यालय की केन्द्रीकृत प्रवेश प्रक्रिया के तहत डिप्लोमा इन फार्मेसी (डीफार्मा) के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया प्रारंभ की है। डीफार्मा में 60 सीटें निर्धारित की गई हैं। ऑनलाइन आवेदन एवं इससे संबंधित विस्तृत जानकारी विश्वविद्यालय की वेबसाइट lkouniv.ac.in के admission page पर उपलब्ध है। प्रवक्ता डॉ. दुर्गेश श्रीवास्तव ने बताया कि ऑनलाइन आवेदन फॉर्म का शुल्क सामान्य, अन्य पिछड़ा वर्ग, ईडब्ल्यूएस के लिए 1000 रुपये, अनुसूचित जाति-जनजाति के लिए 500 रुपये हैं। आवेदन की अंतिम तिथि 31 जुलाई है। बता दें कि डीफार्मा की 60 सीटों के लिए लविवि प्रवेश खुद लेगा जबकि बीफार्मा के लिए प्रवेश एकेटीयू द्वारा आयोजित की जाने वाली संयुक्त काउंसिलिंग से होंगे।