अयोध्या। अयोध्या के लिए विकास प्राधिकरण द्वारा तैयार डॉक्यूमेंट विजन में आसपास के जिलों के दर्शनीय व धार्मिक स्थल को भी जोड़ने का प्रस्ताव है। इसमें लखनऊ का मनकामेश्वर मंदिर, हनुमान सेतु, आंबेडकर मेमोरियल पार्क, जूलॉजिकल गार्डन व लखनऊ संग्रहालय, प्रयागराज का संगम, अक्षय वट, किला और आनंद भवन, गोरखपुर का गोरखनाथ मंदिर, रेल संग्रहालय, गीता वाटिका, रामगढ़ ताल व वीर बहादुर सिंह तारा मंडल और वाराणसी में गंगा नौकायान, काशी विश्वनाथ, संकट मोचन, दर्गा माता, भारत माता व अन्य मंदिरों के साथ गंगा की संध्या आरती शामिल किए गए हैं। अयोध्या का दायरा 873.37 किमी का होगा। श्रीराम मंदिर के कोर सिटी का दायरा 31.5 वर्ग किमी होगा। अयोध्या का मास्टर प्लान 133 वर्ग किमी क्षेत्रफल का तैयार कराया जा रहा है। अयोध्या में ग्रीनफील्ड टाउनशिप 4.86 वर्ग किमी में बसाई जाएगी। अयोध्या में आध्यात्मिक नगर, वैदिक एवं पारंपरिक ज्ञान और उत्सवधर्मी नगर भी बसाए जाएंगे। तीर्थ यात्रियों के लिए मूलभूत सुविधाएं, पर्यटन का विविधीकरण, हब एंड स्पोक्स परिपथ, मंदिरों और धरोहरों का संरक्षण एवं भ्रमण, सरयू का तटीय विकास, ब्रांड अयोध्या का प्रचार-प्रसार और सुगम परिवहन की व्यवस्था की जाएगी। सुविधायुक्त सामुदायिक आश्रय, हरित एवं सौर ऊर्जाकृत नगर, आधुनिक अवस्थापना विकास, आत्मनिर्भर नगर, भूगर्भ जल, अपशिष्ट प्रबंधन आर्गेनिक खेती, वृहद क्षेत्र का विकास कराया जाएगा।