लखनऊ। अब होटल, रेस्टोरेंट, अस्पताल, नर्सिंग होम, पैैथोलॉजी, शराब-बीयर की दुकान व मॉडल शॉप के लाइसेंस जारी हो सकेंगे। करीब तीन महीने से बंद सरकारी ऑनलाइन सुविधा अब शुरू हो गई है। जिससे करीब चार हजार प्रतिष्ठान वालों को सुविधा मिलेगी, जो अब तक बिना लाइसेंस काम कर रहे थे। नगर निगम सीमा में होटल, रेस्टोरेंट, अस्तपाल, नर्सिंग होम, पैैथालॉजी, शराब-बीयर की दुकानों का संचालन करने के लिए नगर निगम से भी लाइसेंस लेना आवश्यक है। एक साल के लिए जारी किए जाने वाले लाइसेंस की व्यवस्था एक साल से बदल गई। करीब साल भर पहले शासन ने लाइसेंस जारी करने की मैनुअल व्यवस्था को बंद कर ऑनलाइन सिस्टम लागू किया है, मगर इस साल जब अप्रैल से नए लाइसेंस बनने थे जो ऑनलाइन सिस्टम ही ठप हो गया। जिसको लेकर नगर निगम की ओर से कई बार एनआईसी को लिखा गया।