लखनऊ। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद प्रेसिडेंशियल एक्सप्रेस से सोमवार को लखनऊ आ रहे हैं। इससे पहले शनिवार को सभी सुरक्षा इंतजामों को परखा गया। डीआरएम तरुण प्रकाश सहित रेलवे अफसरों की टीम ने स्पेशल ट्रेन से लखनऊ से कानपुर तक ट्रैक का निरीक्षण किया। वहीं सुरक्षाबलों ने स्टेशन के चप्पे-चप्पे की जांच डॉग स्क्वॉयड की मदद से की। हालांकि शनिवार को होने वाली रिहर्सल अब रविवार को करने की तैयारी है। रविवार रात से ही चारबाग स्टेशन एसपीजी के हवाले हो जाएगा। राष्ट्रपति प्रेसिडेंशियल ट्रेन से सोमवार सुबह 11:50 बजे चारबाग रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर एक पर पहुंचेंगे। जहां बमुश्किल वह 10 मिनट ही रहेंगे। उनकी अगुवाई राज्यपाल आनंदी बेन पटेल और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ करेंगे। उनके आने से पहले ट्रैक से लेकर स्टेशन तक की सुरक्षा व्यवस्था को पुख्ता किया जा रहा है। सुबह आठ बजे से दोपहर 12 बजे तक चार घंटे के लिए स्टेशन की व्यवस्था बदली रहेगी। प्लेटफॉर्म नंबर एक, दो व तीन पर ट्रेनें आवागमन नहीं करेंगी। इन्हें चार से सात नंबर प्लेटफॉर्म पर शिफ्ट किया जाएगा। शनिवार को रेलवे ने अपना अंतिम प्लान तैयार किया। स्टेशन पर वाहनों की पार्किंग भी नहीं होगी। रेलवे अधिकारियों ने बताया कि रविवार की रात से एसपीजी चारबाग को टेकओवर कर लेगी।