वाराणसी। कोरोना की तीसरी लहर को लेकर बीएचयू अस्पताल में इलाज, जांच को लेकर तैयारियां तेज हो गई हैं। पीआईसीयू, एनआईसीयू वार्ड बनाए जा रहे हैं। वहीं, अब डॉक्टरों की तैनाती की प्रक्रिया भी शुरू हो गई है। तीसरी लहर से पहले आईएमएस बीएचयू के विभागों में 195 सीनियर रेजिडेंट की तैनाती होगी। बाल रोग विभाग, एनेस्थीसिया, कार्डियोलॉजी, पैथलॉजी, यूरोलॉजी, मेडिसिन डिपार्टमेंट सहित अन्य विभागों में नए रेजिडेंट के आने के बाद बच्चों के साथ ही बड़ों के इलाज में परेशानी नहीं होगी। आईएमएस बीएचयू के विभागों में सीनियर रेजिडेंट के पद खाली पड़े थे। तीसरी लहर में बीएचयू के एमसीएच विंग, सुपर स्पेशियलिटी ब्लॉक में बच्चों सहित अन्य मरीजों को भर्ती कर इलाज किया जाएगा तो इन पदों को भरने की प्रक्रिया शुरू हो गई है। मेडिसिन फैकल्टी, आयुर्वेद और डेंटल फैकल्टी में तैनाती के लिए विज्ञापन भी निकाला जा चुका है। सीनियर रेजिडेंट पद पर नियुक्ति के लिए 15 जुलाई आवेदन की अंतिम तिथि रखी गई है। 22 जुलाई से साक्षात्कार कराए जाएंगे। 22-23 जुलाई को मेडिसिन फैकल्टी, जबकि 24 जुलाई को डेंटल और आयुर्वेद फैकल्टी के लिए साक्षात्कार किया जाएगा। जल्द ही इनकी तैनाती कर दी जाएगी।