काशी के पर्यटन सर्किट से जल्द जुड़ेंगे जौनपुर के टूरिज्म स्पॉट

वाराणसी। टूरिज्म वेलफेयर एसोसिएशन (टीडब्ल्यूए)के पदाधिकारियों ने शनिवार को जौनपुर स्थित कलेक्ट्रेट में प्रशासनिक अधिकारियों संग बैठक की। इस दौरान तय हुआ कि काशी के पर्यटन सर्किट से जौनपुर के पर्यटक स्थलों को जोड़ा जाएगा। मुख्य विकास अधिकारी जौनपुर अनुपम शुक्ला ने कहा कि जौनपुर में पर्यटकों के आकर्षण के लिए कई प्राचीन और मध्यकालीन विशिष्ट ऐतिहासिक धरोहरें जैसे महर्षि यमदाग्नि का आश्रम, शाही किला, शाही पुल, अटाला मस्जिद और चौकियां माता मन्दिर, शहीद स्मारक व अन्य हैं। धार्मिक पर्यटन के साथ-साथ इको टूरिज्म के लिए भी प्रशासन की योजना है और पर्यटकों को बेहतर सुविधाएं मुहैया कराई जाएंगी। ताकि काशी में आने वाले पर्यटक जौनपुर भी आएं। टीडब्ल्यूए अध्यक्ष राहुल मेहता ने बताया कि एसोसिएशन का प्रयास है कि वाराणसी के आसपास के जिलों के प्रमुख पर्यटक स्थलों को पर्यटकों के ट्रैवल प्लान से जोड़ा जाए। मुख्य विकास अधिकारी जौनपुर ने सभी प्रमुख पर्यटक स्थलों की फ़ोटो व लेख उपलब्ध कराने का निर्देश दिया, जिससे कि वाराणसी के ट्रैवल एजेंट इन स्थलों का प्रचार प्रसार कर सके। बैठक में राजीव सिंह, आरडी यादव, नितीश सिंह, बीएचयू के पर्यटन विभाग के प्रो. प्रवीण राणा, अभिषेक कुमार, देवेश अग्रवाल, अमित त्रिवेदी, विवेक तिवारी, विक्रम सिंह, अभिषेक पाठक, संतोष सिंह, उत्कर्ष बक्शी, अजय सिंह, पंकज सिंह, पीएन सिंह, अवनीश पाठक आदि रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *