वाराणसी। श्री काशी विश्वनाथ मंदिर में रविवार से नई व्यवस्था लागू हो गई। नई व्यवस्था के तहत दो माह बाद श्रद्धालु गर्भगृह में जाकर बाबा विश्वनाथ का जलाभिषेक व स्पर्श दर्शन कर सकेंगे। श्री काशी विश्वनाथ मंदिर के मुख्य कार्यपालक अधिकारी सुनील कुमार वर्मा ने बताया कि मंदिर में पूर्व की भांति व्यवस्था लागू कर दी गई है। इसमें मंगला आरती के बाद श्रद्धालुओं को प्रवेश गर्भगृह में दिया जाएगा, जो जल चढ़ा सकेंगे। उन्होंने बताया कि काशी वासियों की अटूट श्रद्धा और उनकी मांग को देखते हुए यह निर्णय लिया गया है। इस दौरान सभी श्रद्धालुओं को कोविड के नियमों का पालन करते हुए मंदिर में प्रवेश दिया जाएगा। बता दें कि अपर मुख्य सचिव अवनीश अवस्थी ने वीकेंड लॉकडाउन में शनिवार और रविवार को भी प्रदेश के सभी मंदिरों को खोलने का आदेश जारी किया था।