वाराणसी। मंडलीय अस्पताल कबीरचौरा में लग रहे नए ऑक्सीजन प्लांट का काम तेज हो गया है। इंजीनियरों की देखरेख में प्लांट का शनिवार को ट्रायल किया गया। साथ ही अस्पताल परिसर में पाइपलाइन बिछाने सहित अन्य काम भी चल रहा है। अगले महीने प्लांट के उद्घाटन की तैयारी है। कोरोना की तीसरी लहर के मद्देनजर अस्पताल में लगे 1965 एलपीएम की क्षमता वाले ऑक्सीजन प्लांट से मंडलीय अस्पताल के साथ ही महिला अस्पताल कबीरचौरा में 100 बेड के एमसीएच विंग में भी आपूर्ति होगी। शनिवार को दिन में प्लांट को चालू कराकर टेस्टिंग की गई। प्लांट के चारों ओर लोहे की ऊंची-ऊंची जाली भी लगाई जा रही है। एसआईसी डॉ. प्रसन्न कुमार ने बताया कि पावर कॉर्पोरेशन के अधिकारियों को प्लांट के लिए बिजली का लोड बढ़ाने के लिए पत्र लिखा जा चुका है। इंडियन ऑयल के अधिकारी भी कई बार दौरा कर चुके हैं। बताया कि जुलाई के पहले सप्ताह तक पीएमओ की निगरानी में इसका उद्घाटन किया जा सकता है।