प्रदेश में शुरू हुआ घर-घर दवा वितरण अभियान

लखनऊ। प्रदेश में कोरोनावायरस की संभावित तीसरी लहर को देखते हुए रविवार से सभी जिलों में घर-घर दवा वितरण अभियान शुरू हो गया है। इसके तहत बच्चों एवं किशोरों को करीब 50 लाख मेडिकल किट दी जाएगी। इसमें करीब 75 हजार निगरानी समितियों की मदद ली जा रही है। इन समितियों के जरिए लक्षण युक्त बच्चों की पहचान का काम भी शुरू कर दिया गया है। प्रदेश में कोरोना वायरस की संभावित तीसरी लहर को देखते हुए हर स्तर पर तैयारी शुरू कर दी गई है। एक तरफ दवा वितरण किया जा रहा है तो दूसरी तरफ स्वच्छता अभियान। इसी तरह प्रदेश की 3011 पीएचसी और 855 सीएचसी को सभी अत्याधुनिक संसाधनों से लैस किया गया है। महानिदेशक (चिकित्सा एवं स्वास्थ्य) डॉ डीएस नेगी ने बताया कि मेडिकल किट के वितरण के लिए पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। मेडिकल किट को बच्चों व किशोरों को उनकी उम्र के अनुसार अलग-अलग चार वर्गों में विभाजित किया गया है। नवजात शिशु से लेकर एक साल तक और एक से पांच वर्ष की उम्र के बच्चों की मेडिकल किट में पैरासिटामोल सीरप की दो शीशी, मल्टी विटामिन सीरप की एक शीशी और दो पैकेट ओआरएस घोल रखा गया है। छह से 12 वर्ष की उम्र के बच्चों और 13 से 17 वर्ष की उम्र के किशोरों की मेडिकल किट में पैरासिटामोल की आठ टैबलेट, मल्टी विटामिन की सात टैबलेट, आइवरमेक्टिन छह मिली ग्राम की तीन गोली और दो पैकेट ओआरएस घोल रखा गया है। मेडिकल-किट में उपलब्ध दवा कोविड-19 के लक्षणों से बचाव के साथ 18 साल से कम उम्र के बच्चों का मौसमी बीमारियों से भी बचाएंगी। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *