लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मौजूदा डीजीपी हितेश चंद्र अवस्थी 30 जून को रिटायर हो जाएंगे। मगर कोरोना महामारी के चलते उनके रिटायरमेंट के मौके पर पुलिस लाइन में न तो पारंपरिक विदाई परेड होगी और न कोई अन्य आयोजन। इससे पहले पूर्व डीजीपी सुलखान सिंह के रिटायरमेंट के समय विदाई परेड आयोजित नहीं हुई थी।
आमतौर पर डीजीपी के रिटायरमेंट के मौके पर विदाई परेड होती है। बाद में शाम को डीजीपी अपने निवास पर वरिष्ठ अधिकारियों को जलपान कराते हैं। मगर डीजीपी हितेशचंद्र अवस्थी कहते हैं कि वह सादगी के साथ विदा होना चाहते हैं। इसलिए किसी कार्यक्रम का आयोजन नहीं किया जाएगा।
उन्होंने अपने कार्यकाल में कभी अवकाश नहीं लिया। यहां तक कि कोरोना संक्रमित होने के बावजूद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में हिस्सा लेते रहे। गौरतलब है कि जब उन्हें पुलिस प्रमुख की कमान मिली, तब सीएए और एनआरसी के विरोध में कई जिलों में प्रदर्शन चल रहा था। इसके फौरन बाद कोरोना ने दस्तक दे दी। ऐसे में अवस्थी के कार्यकाल का बड़ा हिस्सा कोविड की भेंट चढ़ गया।