लखनऊ। कोरोना संक्रमण की तीसरी लहर से निपटने के लिए भाजपा प्रदेश में डेढ़ लाख से अधिक स्वयंसेवक तैयार करेगी। प्रत्येक ग्राम पंचायत और नगर निकाय वार्ड में एक महिला और एक पुरुष कार्यकर्ता को कोरोना रोकथाम का प्रारंभिक प्रशिक्षण देकर स्वयंसेवक के रूप में तैयार किया जाएगा। प्रदेश भर में इसके लिए कार्यकर्ताओं के चयन की कवायद शुरू हो गई है। बीते दिनों हुई पार्टी बैठक में सामने आया कि दूसरी लहर में ग्रामीणों के संक्रमण के प्रति जागरूक नहीं होने, संक्रमित होने के बाद उपचार नहीं लेने और प्रारंभिक मदद नहीं मिलने के कारण गांवों में संक्रमण तेजी से फैला और मौतें भी अधिक हुईं। गांवों में संक्रमण फैलने और मौतें अधिक होने का नुकसान पार्टी को जिला पंचायत सदस्य के चुनाव में उठाना पड़ा। तीसरी लहर अगस्त के अंत तक आने की आशंका जताई जा रही है जो करीब अक्तूबर के अंत तक तक चलेगी। आगामी विधानसभा चुनाव में पार्टी को इसका नुकसान नहीं हो और जनता में यह संदेश जाए कि महामारी के दौर में भी भाजपा उनके साथ खड़ी थी। इसी के मद्देनजर हर जिले में तीन से पांच लोगों की समिति बनाई जा रही है, इसमें दो डॉक्टर भी होंगे। जिला स्तरीय समिति में शामिल डॉक्टर हर ग्राम पंचायत और निकाय वार्ड में तैनात होने वाले दो-दो स्वयंसेवकों को वर्चुअल प्रशिक्षण देंगे। भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह और महामंत्री संगठन सुनील बंसल ने क्षेत्रवार जिलों में गठित होने वाली समितियों की समीक्षा का काम भी शुरू किया है।