गाजीपुर। आल इंडिया मोटर ट्रांसपोर्ट कांग्रेस नई दिल्ली के आह्वान पर गाजीपुर ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन की तरफ लगातार बढ़ती मंहागई का काली पट्टी बांधकर विरोध करते हुए सोमवार को काला दिवस के रूप में मनाया गया। प्रधानमंत्री, केंद्रीय वित्त मंत्री, केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री, केंद्रीय पेट्रोलियम और मुख्यमंत्री को सम्बोधित ज्ञापन जिलाधिकारी के माध्यम से सौंपा गया। ज्ञापन में कहा कि लगातार बढ़ती महंगाई पर लगाम नहीं लगाई जा रही है। इसको लेकर सरकार गंभीर नहीं हो रही है। कहा कि यदि सरकार ने इस पर ध्यान नहीं दिया और कोई हल नहीं निकाला गया तो राष्ट्रीय स्तर पर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाने की रणनीति तैयार कर ट्रकों का पहिया जाम किया जाएगा। हड़ताल से पहले सरकार को 30 दिनों का नोटिस दिया जाएगा। इसके बाद भी केंद्र सरकार द्वारा तय सीमा में बेतहाशा मूल्यवृद्धि को वापस नहीं किया जाता है तो 1 अगस्त से समस्त भारतवर्ष के परिवहन व्यवसायी अपने वाहन के साथ सड़क पर उतरेंगे। ज्ञापन सौंपने के दौरान अध्यक्ष हरीनारायण सिंह, महामंत्री रमेश कुमार यादव, राजेश कुमार सिंह, सुनील सिंह, विपुल सिंह, प्रमोद राय, सूरज यादव, अयूब अंसारी, नगीना यादव, अजय जायसवाल, पिंटू गुप्ता, राजू गुप्ता आदि मौजूद रहे।