गाजीपुर। डिस्ट्रिक्ट बॉडीबिल्डिंग एसोसिएशन गाजीपुर के तत्वावधान में नगर के महुआबाग में स्थित बॉडीबिल्डिंग एशोसिएशन के कार्यालय में सोमवार को एक कार्यक्रम का आयोजनन किया गया। इस मौके पर अप्रैल माह में सनबीम स्कूल महाराजगंज में एसोसिएशन की तरफ से आयोजित मिस्टर गाजीपुर बॉडीबिल्डिंग चैंपियनशिप में सफल खिलाड़ियों और संस्था से जुड़े पदाधिकारियों प्रशस्तिपत्र और को सर्टिफिकेट प्रदान किया गया। मालूम हो कि बीते 11 अप्रैल को बॉडीबिल्डिंग एशोसिएशन के तत्वावधान में सनबीम स्कूल महाराजगंज में मिस्टर गाजीपुर बॉडीबिल्डिंग चैंपियनशिप का आयोजन किया गया था। इसमें राहुल सोनकर ने “मिस्टर गाजीपुर” और सत्येंद्र यादव ने “मिस्टर मशल्स मैन आफ गाजीपुर” 2021 का खिताब जीता था। लॉकडाउन और जिम बंद होने की वजह से खिलाड़ियों के अंदर ऊपजे निराशा की भावना को दूर करने के लिए डिस्ट्रिक्ट बॉडीबिल्डिंग एशोसिएशन ने साधारण आयोजन कर खिलाड़ियों और संस्था से जुड़े पदाधिकारियों को, प्रसस्तिपत्र और सर्टिफिकेट का वितरण किया। इस मौके पर एशोसिएशन के मुख्य संरक्षक डा. राजकुमार चौबे, अध्यक्ष एनुल हक, सचिव संजय राय, अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी एवं संस्था के उप सचिव अरविंद शर्मा, अमित राय, पुनीत सिंघल, एखलाक खान, सरवर खान, शमशेर खान, मनीष कुमार आदि उपस्थित रहे।