वाराणसी। वाराणसी स्थित महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ और संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय में नए कुलसचिव की तैनाती कर दी गई है। महात्मा ज्योतिबा फुले रुहेलखंड विश्वविद्यालय, बरेली की रजिस्ट्रार सुनीता पांडेय को काशी विद्यापीठ का रजिस्ट्रार नियुक्त किया है। इसके साथ ही परीक्षा नियंत्रक का अतिरिक्त प्रभार भी दिया गया है। काशी विद्यापीठ के कुलसचिव डॉ साहब लाल मौर्य का कार्यकाल इसी माह समाप्त हो रहा है। वहीं दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर के रजिस्ट्रार ओमप्रकाश को संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार के पद पर नियुक्त किया है। संपूर्णानंद के कुलसचिव राजबहादुर का तबादला हो गया है। बता दें कि काशी विद्यापीठ की वार्षिक परीक्षाएं 15 जुलाई से शुरू हो जाएंगी। प्रश्रपत्रों का समय डेढ़ घंटे रहेगा। मौखिक परीक्षा ऑनलाइन होगी। स्नातक प्रथम वर्ष के छात्रों को प्रोन्नत किया जाएगा तथा 2022 में होने वाली द्वितीय वर्ष की परीक्षा के अंकों के आधार पर उनके प्रथम वर्ष का परिणाम एवं अंक निर्धारित किया जाएगा। द्वितीय एवं तृतीय वर्ष के छात्रों को राष्ट्रगौरव एवं पर्यावरण की परीक्षा देनी होगी। स्नातक एवं स्नातकोतर प्रथम सेमेस्टर एवं अंतिम सेमेस्टर की समस्त प्रश्रपत्रों की परीक्षाएं होंगी।