वाहन की चपेट में आने से डॉक्टर की मौत

वाराणसी। वाराणसी के बुलानाला इलाके में सोमवार की सुबह सीमेंट-कंक्रीट मिक्सर मशीन वाहन की चपेट में आने से स्कूटी सवार डॉ. अकबर अली(61) की मौत हो गई। अलसुबह वह अपनी स्कूटी से रामकटोरा स्थित अस्पताल जाने के लिए निकले थे। इसी बीच कंक्रीट मिक्सर मशीन वाहन की चपेट में आकर घायल हो गए। आसपास के लोगों ने कबीरचौरा स्थित मंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया, जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। कोतवाली पुलिस ने वाहन को कब्जे में ले लिया। जबकि ड्राइवर घटनास्थल से भाग निकला। पूर्वांचल हज सेवा समिति के सचिव, नीमा व रेडक्रॉस सोसाइटी के वरिष्ठ सदस्य डॉ अनवर अली वाराणसी में एक चर्चित सर्जन थे। उनके निधन की सूचना मिलते ही चिकित्सकों और प्रबुद्धजनों की भीड़ कबीरचौरा स्थित मंडलीय अस्पताल के बाहर मोर्चरी हाउस में जमा हो गई। दालमंडी के चमामा गली के रहने वाले डॉ अकबर अली सुबह साढ़े 6 बजे अपनी स्कूटी से राम कटोरा स्थित निजी अस्पताल जाने के लिए निकले थे। जैसे ही बुलानाला सप्तसागर मंडी टाउन हॉल के ठीक सामने पहुंचे कि आगे चल रही सीमेंट मिक्सर मशीन वाहन की चपेट में आ गए। हादसे के वक्त ड्राइवर ने गाड़ी रोकने के बजाए भागने के चक्कर में वाहन की रफ्तार बढ़ा दी। इतने में ही वाहन का पिछला पहिया चिकित्सक को कुचलते हुए आगे निकल गया। घटनास्थल से वाहन छोड़कर चालक भाग निकला। पिकेट पर मौजूद पुलिस ने लोगों की सहायता से चिकित्सक को कबीरचौरा स्थित मंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया, जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *