वाराणसी। संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. हरेराम त्रिपाठी ने सीएम योगी आदित्यनाथ और डिप्टी सीएम डॉ. दिनेश शर्मा से मुलाकात की। सीएम आवास पर हुई औपचारिक मुलाकात में संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय और देवभाषा के विकास पर चर्चा हुई। कुलपति प्रो. त्रिपाठी ने बताया कि सीएम ने कहा कि विज्ञान की सीमा जहां खत्म होती है, संस्कृत की सीमा वहीं से प्रारंभ होती है। हमारी सरकार सदैव संस्कृत और इस विश्वविद्यालय के चतुर्दिक विकास एवं इसे उच्च स्तर तक पहुंचाने के लिये कटिबद्ध है। विकास में जो भी समस्याएं आ रही हैं उनकी एक योजना प्रारूप बनाकर पेश करें। जल्द ही समयानुसार उस पर विचार कि या जाएगा। डिप्टी सीएम डॉ. शर्मा ने आवास पर मुलाकात के दौरान कुलपति से कहा कि सरकार शिक्षा के सभी संस्थानों के विकास के लिए काम कर रही है। 230 साल पुराने शिक्षा के मंदिर के विकास के लिए हर संभव सहयोग देने का प्रयास किया जाएगा। कुलपति ने बताया कि इस दौरान संस्कृत महाविद्यालयों में नियुक्ति के संबंध में बातचीत पर सकारात्मक सहयोग का आश्वासन मिला है। इस दौरान उत्तर प्रदेश संस्कृत संस्थान के अध्यक्ष डॉ. वाचस्पति मिश्र एवं लखनऊ विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. आलोक कुमार राय मौजूद रहे।