अंत्येष्टि स्‍थल के सुंदरीकरण और बलुआघाट को पक्का बनाने के प्रस्ताव पर मुहर लगी

वाराणसी। नगर पालिका परिषद के सभागार में सोमवार को चेयरमैन रेखा शर्मा के नेतृत्व में बोर्ड की बैठक में कई प्रस्ताव पास किए गए। बैठक में श्मशान घाट का सुंदरीकरण और बलुआघाट को पक्का बनाने का प्रस्ताव पर मुहर लगी। इसके अलावा छुट्टा पशुओं को पकड़ने का अभियान चलाने पर सहमति बनी। बैठक में गोलाघाट के 34, रामपुर के 42 मच्छरहट्टा के 30, वारीगढ़ही के 55 नाम इंद्राज की अविवादित फाइलों को सदस्यों ने स्वीकृति प्रदान की गई। इसके बाद अध्यक्ष की अनुमति से सदन में रखे गए प्रस्ताव को भी सदन ने सर्वसम्मति से पास कर दिया। भाजपा सभासद मुन्ना निषाद ने श्मशान घाट का सुंदरीकरण करने का मुद्दा उठाया, भाजपा सभासद संतोष शर्मा ने बलुआघाट को पक्का बनाने की मांग की। भाजपा सभासद नंदलाल चौहान ने नगर में बंदरों के आतंक से मुक्ति दिलाने का प्रस्ताव सौंपा। नगर में आये दिन लग रहे जाम की समस्या के निदान के लिए ओवरब्रिज बनाने के मांग का प्रस्ताव रखा। जिसे सदन ने सर्वसम्मति से पास कर दिया। वही रितेश पाल ने सीवर लाइन के टूटे ढक्कन को बनाने का प्रस्ताव दिया। भाजपा सभासद अशोक जायसवाल ने अभियान चलाकर छुट्टा पशुओं को पकड़ने का प्रस्ताव रखा। सभासद कलाम खान ने नगर पालिका के ठेकेदारों के बकाया बकाया का शीघ्र भुगतान करने की मांग की। सभासद जावेद खां ने कब्रिस्तान में लाइट लगवाने, हैंडपंप और क्षतिग्रस्त रास्ते की मरम्मत कराने का प्रस्ताव रखा। रामनरेश सोनकर ने कोदोपुर वार्ड में बिछाई गई इंटरलॉकिंग कार्य में मनमानी पर ठेकेदार के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की। सभासद हरिशंकर सिंह ने पालिका परिषद में आने वाले नागरिकों की सुविधा के लिए पालिका मित्र बनाकर परिसर में बैठाने की मांग की गई। जिससे जन्म मृत्यु सहित अन्य कामों के लिए आने वाले लोगों को सही जानकारी मिल सके। सुरेश बहादुर सिंह ने भी कई प्रस्ताव सदन में रखा। बैठक में मनोज यादव, संतोष गुप्ता, अशोक जायसवाल, मनजीत सिंह, अशोक अग्रहरि, मुन्ना निषाद ,जावेद खान, अशरफ राइन, आसमा बेगम, सोनी देवी, रंजना गुप्ता, राजू सोनकर, रंजना भारती, मनोरमा देवी, ओम प्रकाश यादव आदि लोग उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *