लखनऊ। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (यूपीपीएससी) ने चिकित्सा शिक्षा विभाग, यूपी (एलोपैथी) में सहायक प्रोफेसर के पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए हैं। यूपीपीएससी की इस भर्ती के तहत कुल 128 रिक्तियां हैं। इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी गई है और आवेदन करने की अंतिम तिथि 26 जुलाई है। उम्मीदवार uppsc.up.nic.in पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। यूपीपीएससी सहायक प्रोफेसर भर्ती 2021 के पद राजपत्रित / अस्थायी है। चयनित उम्मीदवारों का वेतनमान शैक्षणिक स्तर- 11 होगा। आधिकारिक अधिसूचना के अनुसार, असिस्टेंट प्रोफेसर पद के लिए प्रारंभिक वेतन 68,900 रुपये प्रतिमाह होगा। इन पदों पर आवेदन के लिए उम्मीदवार की निचली आयु सीमा 26 वर्ष होनी चाहिए, जबकि ऊपरी आयु सीमा 40 वर्ष तय है। इस भर्ती के तहत विशेषज्ञता पाठ्यक्रमों के लिए विभिन्न पद हैं। इनमें ऑर्थोपेडिक्स, एनेस्थिसियोलॉजी, कम्युनिटी मेडिसिन, डेंटिस्ट्री, न्यूरो सर्जरी, कार्डियोलॉजी, सहित 32 विभिन्न विषय विशेषज्ञता विभागों के 128 पद शामिल हैं। इनमें सहायक प्रोफेसर के पद रिक्त हैं। ध्यान दें कि सहायक प्राध्यापकों के पदों पर आवेदन के लिए आवेदन शुल्क का भुगतान करने की अंतिम तिथि 23 जुलाई, 2021 ही है।