लविवि में नए सत्र से शुरू होगी बीटेक इन आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस

लखनऊ। लखनऊ विश्वविद्यालय नए सत्र से बीटेक में कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग (आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस) की शुरुआत करने जा रहा है। साथ ही बीसीए की सीटें भी 60 से बढ़ाकर 120 कर दी गई हैं। इससे जुड़ी विस्तृत जानकारी विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर जारी कर दी गई है। विश्वविद्यालय की ओर से चार साल पहले न्यू कैंपस में बीटेक कोर्स की शुरुआत की गई थी। वर्तमान में वहां बीटेक कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग, सिविल इंजीनियरिंग, इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग, इलेक्ट्रॉनिक एंड कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग, मैकेनिकल इंजीनियरिंग व अप्लाइड साइंस एंड ह्यूूमेनिटीज की पढ़ाई हो रही है, जहां कंप्यूटर साइंस में 120 व अन्य ब्रांच में 60-60 सीटों पर प्रवेश लिया जाता है। इसके साथ ही नए सत्र से बीटेक कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग में आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस की नई ब्रांच की शुरुआत होगी। रजिस्ट्रार डॉ. विनोद कुमार सिंह की ओर से जारी सूचना के अनुसार इसमें 60 सीटों पर प्रवेश के लिए कुलपति ने स्वीकृति प्रदान की है। साथ ही बीसीए की प्रवेश क्षमता 60 सीट से बढ़ाकर 120 कर दी गई है। निदेशक इंजीनियरिंग संकाय प्रो. आरएस गुप्ता ने कहा कि वर्तमान में बीटेक में कुल 420 सीटों पर प्रवेश होता रहा है। इस बार इसमें 60 सीटों की एक आधुनिक ब्रांच जुड़ जाएगी। इसका लाभ विद्यार्थियों को मिलेगा। क्योंकि हर बार प्रवेश के लिए काफी मारामारी होती है। उन्होंने बताया कि इस बार भी बीटेक में प्रवेश एकेटीयू द्वारा आयोजित की जाने वाली प्रदेश स्तर की काउंसिलिंग प्रक्रिया से होगा। उन्होंने बताया कि इस बार अभी तक लगभग 200 विद्यार्थियों का प्लेसमेंट हो चुका है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *