अभियान चलाकर दिमागी बुखार व संचारी रोग के मरीजों की होगी निगरानी

बलरामपुर। एक जुलाई से 31 जुलाई तक जिले में विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान चलाया जाएगा। 12 जुलाई से दस्तक अभियान की शुरुआत होगी। इन अभियानों के तहत जिले में संचारी रोग, दिमागी बुखार व क्षय रोग से संबंधित मरीजों की पहचान व निगरानी की जाएगी। संचारी रोग पर नियंत्रण के लिए संबंधित मरीजों की सूची भी तैयार की जाएगी। अभियान की सफलता के लिए 13 विभाग समन्वय बनाकर कार्य करेंगे। कलेक्ट्रेट सभागार में मंगलवार को संचारी रोग नियंत्रण अभियान की तैयारियों के लिए जिलाधिकारी की अध्यक्षता में अंतरविभागीय बैठक हुई। बैठक में सीएमओ डॉ. विजय बहादुर सिंह ने बताया कि विशेष संचारी रोग नियंत्रण एवं दस्तक अभियान के तहत चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग की तरफ से संचारी रोग तथा दिमागी बुखार के केसों की निगरानी, संचारी रोग से बचाव संबंधी प्रचार-प्रसार, क्षय रोग के लक्षण युक्त व्यक्तियों की खोज एवं उपचार की व्यवस्था की जाएगी। आईसीडीएस विभाग की तरफ से कुपोषित तथा अति कुपोषित बच्चों को चिन्हित कर पोषाहार उपलब्ध कराना तथा आवश्यकता पड़ने पर पोषण पुर्नवास केंद्रों पर रेफर किया जाएगा। ग्रामीण विकास विभाग एवं पंचायती राज विभाग द्वारा गांवों मेें साफ-सफाई तथा ग्राम निगरानी समितियों के माध्यम से कोविड व संचारी रोग के विषय में जागरुकता लाने का कार्य किया जाएगा। शिक्षा विभाग की तरफ से दिमागी बुखार के कारण व बचाव के तरीकों के संबंध में अभिभावकों को जागरूक किया जाएगा। छात्रों की ऑनलाइन प्रतिस्पर्द्धा कराई जाएगी। नगर विकास विभाग की तरफ से नगरीय क्षेत्रों में साफ-सफाई तथा शुद्ध पेयजल की उपलब्धता सुनिश्चित की जाएगी। कृषि विभाग की तरफ से खेतों में एकत्र पानी में मच्छर का प्रजनन रोकने के लिए किसानों को तकनीकी सलाह दिया जाएगा। पशुपालन विभाग व दिव्यांग कल्याण विभाग भी अपने दायित्वों का निर्वहन करेंगे। बैठक की अध्यक्षता करते हुए डीएम ने सभी विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिया कि आपस में समन्वय स्थापित कर अभियान को सफल बनाने में योगदान करें। अभियान के प्रति किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। बैठक में सीडीओ रिया केजरीवाल, एसीएमओ डॉ. बीपी सिंह, डॉ. एके सिंघल, डीपीआरओ नीलेश प्रताप सिंह, डीपीओ एमके पांडेय व बीएसए डॉ. रामचंद्र सहित सभी विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *