काशी की कामना गुप्ता और आगरा के मुनीरउद्दीन बने ऑनलाइन कैरम टूर्नामेंट के विजेता

वाराणसी। ऑनलाइन स्टेट कैरम चैंपियनशिप में वाराणसी की कामना गुप्ता और आगरा के मुनीरउद्दीन ने विजेता का खिताब अपने नाम किया। कामना ने पूर्व ऑनलाइन स्टेट चैंपियन मंतशा इकबाल को एक अंक के मिसिंग स्कोर के अंतर से हराया। कामना का 07.00 मिसिंग स्कोर और मंतशा का 08 मिसिंग स्कोर था। इस जीत के बाद कामना ने अपने करियर का ऑनलाइन स्टेट प्रतियोगिता में पहला स्वर्ण पदक जीतकर नेशनल प्रतियोगिता के लिए क्वालीफाई किया। जबकि आगरा के मुनीरउद्दीन ने 4.375 के मिसिंग स्कोर के साथ प्रयागराज के अब्दुल रहमान को हराया। जिनका मिसिंग स्कोर 4.50 था। उक्त जीत के बाद कामना ने बताया कि ऑनलाइन स्टेट चैंपियनशिप का यह पहला पदक है। जो अब तक के पांच राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में से एक है। इससे पहले कामना ने 11 बार जिला स्तरीय और छह बार राष्ट्रीय स्तर की ऑफलाइन प्रतियोगिताओं में पदक जीत चुकी हैं। ऑनलाइन प्रतियोगिता का आयोजन संघ के अध्यक्ष बैजनाथ सिंह और सचिव जहीर अहमद, सीनियर नेशनल अंपायर और उत्तर प्रदेश कैरम संघ के उपाध्यक्ष सरदार रणबीर सिंह के दिशा निर्देशन में रेफरी रमेश कुमार वर्मा, नेशनल अंपायर सेराज उद्दीन, एमएच शेरवानी, एसके श्रीवास्तव और आईटी विशेषज्ञ कुमार अजय कुमार के नेतृत्व में हुआ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *