शहरी क्षेत्र के 24 प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों को जमीन उपलब्ध कराएगा नगर निगम

वाराणसी। शहरी क्षेत्र के 24 प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों को नगर निगम जमीन उपलब्ध कराएगा। नगर आयुक्त गौरांग राठी ने बुधवार को बताया कि नगर क्षेत्र के कुल 24 में से 20 स्वास्थ्य केंद्रों के पास भूमि की उपलब्धता हो गई है। चार केंद्रों के आसपास जमीन नहीं मिल पाई है। शहरी पीएचसी कोनिया के लिए आईडीएच कॉलोनी पार्क में जमीन का चयन किया गया है। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र आदमपुर के लिए बागेश्वरी मंदिर के बगल में, राजघाट केंद्र के लिए भारद्वाजी टोला, बड़ी बाजार केंद्र के लिए बकराबाद ट्यूबवेल के बगल में, पांडेयपुर केंद्र के लिए आजमगढ़ रोड पर प्रेमचंद्र स्कूल के समीप, सिकरौल के लिए गुरुद्वारा के पास, चौकाघाट के लिए हुकुलगंज स्थित पुराने शहरी पीएचसी के पास, टाउनहाल/ पहड़िया के लिए बेनीपुर साईं मंदिर के पास, अर्दली बाजार के लिए सरसौली पानी टंकी के पास, शिवपुर के लिए जेलखाना सेतु निगम के कार्यालय शिवपुर कॉलोनी, बजरडीहा के लिए हनुमान मंदिर के पास, आनंदमयी के लिए नगवां मस्जिद एवं प्राथमिक विद्यालय के पास, दुर्गाकुंड के लिए भिखारीपुर तिराहे से चुनार जाने वाले मार्ग पर, भेलूपुर के लिए बड़ी गैबी चौराहे के पास, मंडुवाडीह के लिए रानीपुर स्थित मिडिल स्कूल के पास, माधोपुर के लिए रेलवे कॉलोनी के पास, लल्लापुरा के लिए सोनिया पुलिस चौकी के पास, कैंटोमेंट पीएचसी के लिए लहरतारा तिराहा स्थित प्राथमिक विद्यालय और पानी टंकी के पास, सेवा सदर केंद्र के लिए हिंदू सेवा सदन के बगल में, जैतपुरा केंद्र के लिए काशीपुरा पियरी पुलिस चौकी के पीछे भूमि का चयन किया गया है। जबकि पीएचसी बेनिया, मदनपुरा, अशफाक नगर और सदर बाजार के आसपास नगर निगम की भूमि उपलब्ध नहीं हो पाई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *