अब एयरपोर्ट पर दो सौ यात्रियों की एक साथ हो सकेगी कोरोना जांच

लखनऊ। अमौसी एयरपोर्ट पर अब एक घंटे के भीतर 200 यात्रियों की कोरोना जांच हो सकेगी और कोविड रिपोर्ट आधे घंटे में मिल जाएगी। इसके लिए जल्द ही रैपिड पीसीआर टेस्टिंग मशीन लगाई जाएगी। डायरेक्टर जनरल ऑफ सिविल एविएशन डीजीसीए की ओर से यात्रियों की सुविधा व एयरपोर्ट प्रशासन की मदद के लिए यह कदम उठाया गया है। वहीं, अडानी एयरपोर्ट प्रशासन के मुताबिक अभी एक निजी फर्म की मदद से कोविड टेस्टिंग की जा रही है। पीसीआर मशीन के लिए निर्देश का इंतजार है। उधर, चौधरी चरण सिंह अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट से खाड़ी देशों की जो उड़ानें हैं, उनमें कोरोना की रिपोर्ट होनी अनिवार्य है। साथ ही यहां से आने वाले यात्रियों की भी एयरपोर्ट पर कोविड जांच होती है। लखनऊ से सऊदी अरब, बहरीन, कतर, यूएई, कुवैत, ओमान के लिए फ्लाइटें हैं। एयरपोर्ट प्रशासन से जुड़े अधिकारियों ने बताया कि संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में दुबई सुप्रीम कमेटी ने भारत से दुबई की यात्रा करने वालों के पास क्यूआर कोड वाली नेगेटिव कोरोना रिपोर्ट को अनिवार्य कर दिया। जोकि उड़ान से 48 घंटे भीतर की होनी चाहिए। राजधानी में बुधवार के बाद बृहस्पतिवार को भी कोरोना से किसी मरीज की जान नहीं गई। इससे पहले ऐसी सुखद स्थिति मार्च में बनी थी। वहीं, संक्रमण के 14 नए मरीज मिले और 50 लोगों को डिस्चार्ज किया गया। अब 215 सक्रिय मरीज रह गए हैं। वहीं, बृहस्पतिवार को ब्लैक फंगस के दो नए रोगी मिले। जबकि छह को डिस्चार्ज किया गया। साथ ही प्रयागराज निवासी एक महिला मरीज की मौत हो गई। केजीएमयू के प्रवक्ता डॉ. सुधीर सिंह ने बताया कि अब तक 492 रोगी भर्ती हुए हैं। पिछले 24 घंटों में सात मरीजों की सर्जरी की गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *