लखनऊ। एमिटी स्कूल ऑफ फैशन टेक्नोलॉजी, एमिटी विश्वविद्यालय की ओर से फैशन टेक्नोलॉजी के छात्रों को फैशन जगत में रोजगार की संभावनाओं से परिचित कराने के लिए ‘फैशन में आकर्षक कॅरियर’ विषयक वेबिनार का आयोजन किया गया। वेबिनार की शुरुआत करते हुए एमिटी स्कूल की निदेशिका प्रो. पूजा वर्मा ने कहा कि फैशन विश्व स्तर पर खुद का प्रतिनिधित्व करने का एक शानदार तरीका है। फैशन के माध्यम से कोई भी अपनी संस्कृति, धर्म या मानसिकता को बखूबी दर्शा सकता है। उन्होंने फैशन इंडस्ट्री में रोजगार की संभावनाओं की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि विभिन्न अकादमिक संस्थानों द्वारा फैशन कम्युनिकेशन, फैशन डिजाइन, लेदर एंड एक्सेसरी डिजाइन, फैशन टेक्नोलॉजी, फैशन जर्नलिज्म, फैशन टेक्नोलॉजिस्ट, फैशन फोटोग्राफी और कई अन्य पाठ्यक्रम पढ़ाते हैं, जहां से युवा प्रशिक्षण लेकर फैशन इंडस्ट्री से जुड़ सकते हैं। वेबिनार में विद्यार्थियों ने भी अपनी शंकाएं दूर की।