कानपुर में कल से मिलेगा प्रीमियम ग्रेड पेट्रोल ऑक्टेन-100

कानपुर। इंडियन ऑयल के सुपर पॉवर पेट्रोल ऑक्टेन-100 की बिक्री बुधवार से शहर में होने लगेगी। हर्षनगर स्थित इंजीनियर सर्विस स्टेशन पेट्रोल पंप में इसकी 10 हजार लीटर की खेप पहुंच चुकी है। इसकी कीमत अभी निर्धारित नहीं हुई है। 150 से 155 रुपये प्रति लीटर की दर से बिक्री संभव है। कानपुर में पहली बार इस पेट्रोल की बिक्री की जाएगी। इस पेट्रोल पंप पर खरीदारों का ठीक रुझान मिलने के बाद वीआईपी रोड या श्याम नगर स्थित एक और पेट्रोल पंप में इसकी बिक्री शुरू की जाएगी।डीजल व पेट्रोल डीलर एसोसिएशन के अध्यक्ष ओमप्रकाश मिश्रा बताते हैं कि ऑक्टेन पेट्रोल की शुद्धता का मानक है। ऑक्टेन-100 पेट्रोल 100 फीसदी शुद्ध होता है। इसी वजह से इसका नाम ऑक्टेन-100 है। इस पेट्रोल के जलने पर कार्बन बिलकुल नहीं निकलता। इस वजह से इंजन में कार्बन जमने की शिकायत नहीं रहती और माइलेज अच्छा मिलता है। आम तौर पर ये पेट्रोल विदेश से आयातित महंगी गाड़ियों में ही पड़ता है। तेज रफ्तार चलने वाली गाड़ियों में भी इस पेट्रोल का इस्तेमाल होता है। शहर में इसके खरीदार कम होंगे, लेकिन जितने भी हैं, उनकी जरूरत को ध्यान में रखते हुए इंडियन ऑयल ने यह व्यवस्था शुरू की है। अभी तक शहर के लोग सामान्य और प्रीमियम पेट्रोल से ही महंगी गाड़ियां चला रहे थे। इस पेट्रोल का उत्पादन मथुरा रिफाइनरी में किया जाता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *