गाजीपुर। भारतीय जनता पार्टी कि गाजीपुर सदर ब्लाक प्रमुख पद की उम्मीदवार ममता पत्नी राजदेव यादव आज दोपहर मे अपने प्रस्ताव को, अनुमोदकों तथा भाजपा के वरिष्ठ नेताओं के साथ नामांकन करने क्षेत्र पंचायत कार्यालय पहुंची। जहाँ उन्होंने दो सेटो मे अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। उन्होने, जिसके प्रस्तावक राम रतन एवं जियाउद्दीन तथा अनुमोदक पवन एवं सुनील मौके पर उपस्थित रहे। इस अवसर पर ममता ने कहा की भारतीय जनता पार्टी जो जिम्मेदारी दी है उसके लिए तथा क्षेत्रीय जनता के लिए काम करूंगी। इस अवसर पूर्व ब्लाक प्रमुख शशिपाल सिंह उर्फ घुरा सिंह, भाजपा के पूर्व महामंत्री रामनरेश कुशवाहा, जिला मीडिया प्रभारी शशिकान्त शर्मा, मंडल अध्यक्ष गोपाल राय, मंडल अध्यक्ष धर्मेंद्र कुशवाहा, संजय यादव, क्षेत्र पंचायत सदस्य रामजतन पाल, मीरा देवी, अलीशेर एवं अन्य लोग उपस्थित थे।