संसद सत्र से पहले वाराणसी आएंगे पीएम मोदी, 12 सौ करोड़ की परियोजनाओं की देंगे सौगात

वाराणसी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी संसद के मानसूत्र सत्र से पहले वाराणसी का दौरा करेंगे। प्रधानमंत्री कार्यालय ने 19 जुलाई से पहले काशी दौरे को हरी झंडी दे दी है। प्रशासनिक महकमे में 15 जुलाई के पीएम के दौरे की चर्चा है, मगर मानसून को देखते हुए कार्यक्रम की तिथि तय करने पर मंथन जारी है। आठ महीने बाद काशी दौरे पर आ रहे पीएम करीब 12 सौ करोड़ रूपये की परियोजनाओं की सौगात देेंगे। इसके अलावा माडल ब्लॉक सेवापुरी के निरीक्षण के साथ ही श्री बाबा विश्वनाथ का भी आशीर्वाद ले सकते हैं। करीब आठ महीने बाद अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी के दौरे पर आ रहे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 755 करोड़ रुपये की 47 परियोजनाओं का लोकार्पण और 417 करोड़ रुपये की ढाई दर्जन परियोजनाओं का शिलान्यास करेेेंगे। शुक्रवार की देर रात तक पीएमओ की ओर से वाराणसी दौरे को लेकर प्रशासनिक अधिकारियों से मंथन जारी रहा। इसमें पीएमओ की ओर से 15 जुलाई की तिथि प्रस्तावित की गई है। जबकि प्रशासन 17 या 18 जुलाई को पीएम के आगमन का सुझाव दे रहा है। मगर साप्ताहिक बंदी के चलते पीएमओ मंथन में जुटा है। यहां बता दें कि पीएम मोदी इससे पहले 30 नवंबर 2020 को वाराणसी दौरे पर आए थे और इस दौरान उन्होंने राजातालाब-हड़िया सिक्सलेन परियोजना की सौगात दी थी। इससे करीब 22 दिन पहले 8 नवंबर को पीएम मोदी ने करीब एक हजार करोड़ की परियोजनाओं का वर्चुअल शिलान्यास व लोकार्पण किया था। पूरी हुई परियोजनाओं का भौतिक सत्यापन कराकर उसकी रिपोर्ट शासन को भेज दी गई है। शासन के माध्यम से ही यह रिपोर्ट पीएमओ को दी गई है। इसमें परियोजनाओं से जनता को होने वाले लाभ का पूरा जिक्र किया गया है। माना जा रहा है कि परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास रुद्राक्ष कंवेंशन सेंटर से पीएम करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *