लखनऊ। देश भर के राष्ट्रीय विधि विश्वविद्यालयों की बीएलएलबी ऑनर्स और एलएलएम में दाखिले के लिए होने वाली कॉमन लॉ एडमिशन टेस्ट (क्लैट) की तैयारियां अब अंतिम चरण में हैं। 23 जुलाई को होने वाली परीक्षा के लिए राजधानी में परीक्षा केंद्र तय हो गए हैं। सात केंद्रों पर करीब 3500 से ज्यादा छात्र परीक्षा देंगे। इस बार परीक्षा ऑफलाइन होगी। कोविड प्रोटोकॉल के नियमों का पालन करते हुए परीक्षा कराई जाएंगी। डॉ. राम मनोहर लोहिया राष्ट्रीय विधि विश्वविद्यालय यूपी और उत्तराखंड के परीक्षा केंद्रों का नोडल केंद्र हैं। इस बार लीक से हटकर सरकारी कॉलेजों को परीक्षा केंद्र बनाया गया है, जिनमें विवि का परिसर भी शामिल है। विधि विवि के ज्वाइंट रजिस्ट्रार डॉ. संजय दिवाकर ने बताया कि एलएलबी ऑनर्स और एलएलएम के लिए करीब 3500 छात्र परीक्षा में बैठेंगे। राजधानी में विधि विवि, डीएवी पीजी कॉलेज, महाराजा बिजली पासी राजकीय कॉलेज, नेताजी सुभाष चंद्र बोस महाविद्यालय, पुनर्वास विश्वविद्यालय, दीन दयाल उपाध्याय राजाजीपुरम और जय नारायण पीजी कॉलेज को परीक्षा केंद्र बनाया गया है। इस बार परीक्षा ऑफलाइन कराई जाएगी। गत विर्ष कोरोना महामारी के चलते परीक्षा ऑनलाइन कराई गई। उन्होंने बताया कि इसके अलावा कानपुर में दो, प्रयागराज, गोरखपुर, वाराणसी में एक-एक परीक्षा केंद्र बनाया गया है।