गाजीपुर। भारतीय जनता युवा मोर्चा काशी क्षेत्र के पूर्व क्षेत्रीय अध्यक्ष राजेश राजभर के नेतृत्व में रविवार को लंका बस स्टैंड गाजीपुर पर सुभासपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर एंव एआइएमएम के नेता ओबेदुद्दीन ओबैसी का जुलूस निकाल कर पुतला दहन किया। पुतला दहन के बाद निवर्तमान क्षेत्रीय अध्यक्ष राजेश राजभर ने कहा कि महाराजा सुहेल देव राजभर का अपमान राजभर समाज नही सहेगा। ओम प्रकाश राजभर ने ओबैसी के द्वारा सैयद सलार के मजार पर चादर चढाकर हिन्दू समाज एवं राजभर समाज का अपमान किया। ओम प्रकाश राजभर को कभी राजभर समाज माफ नही करेगा। इस मौके पर गुड्डू राजभर, प्रदीप राजभर, चन्दन राजभर, विजय राजभर, राणा राजभर, विशाल राजभर, बंशराज राजभर, अभिषेक राजभर, विकास राजभर, सुल्तान राजभर, मनोज राजभर, रमाशंकर राजभर, हवलदार राजभर, चन्दन बिन्द, संजय राजभर, विश्व प्रकाश अकेला, हर्षित सिंह आदि लोग उपस्थित रहे।