मुख्यमंत्री प्रोत्साहन पुरस्कार योजना का ऑनलाइन आवेदन शुरू

अमेठी। मुख्यमंत्री पंचायत प्रोत्साहन पुरस्कार योजना के तहत ग्राम में बेहतर कार्य करने वाली ग्राम पंचायतों से हमारी पंचायत पोर्टल पर ऑनलाइन आवेदन मांगा गया है। ग्राम प्रधानों को निर्धारित छह बिंदुओं पर जारी 100 अंक की प्रश्रावली के अनुसार स्वयं मूल्यांकन कर ऑनलाइन करना होगा। अधिकतम अंक वाली पांच ग्राम पंचायतों को योजना में प्रदेश स्तर से शामिल किया जाएगा। प्रदेश में योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में सरकार बनने के बाद सीएम ने उत्कृष्ट कार्य करने वाले ग्राम प्रधानों को पुरस्कृत करने का निर्णय लिया था। मुख्यमंत्री पंचायत प्रोत्साहन पुरस्कार योजना संचालित कर अच्छा कार्य करने वाली पंचायतों को प्रति वर्ष पुरस्कृत कर सम्मानित किया जाता है। वर्ष 2020-21 में ऐसी पंचायतों को पुरस्कृत करने के लिए शासन ने एक जुलाई से ऑनलाइन आवेदन मांगा है। डीपीएम सूरज प्रताप सिंह ने बताया कि शासन की ओर से कोविड-19 प्रबंधन, स्वच्छता प्रबंधन, पर्यावरण सुरक्षा, बेहतर स्वशासन, सामाजिक सौहार्द एवं सहभागिता तथा नियोजित विकास/ग्राम पंचायत योजना में 100 अंक की प्रश्नावली जारी की गई है। इच्छु़क ग्राम प्रधानों को हमारी पंचायत पोर्टल पर प्रश्नावली का स्व मूल्यांकन कर ऑनलाइन आवेदन करना होगा। जिला स्तरीय समिति की ओर से स्थलीय मूल्यांकन करने के बाद अधिक अंक पाने वाली सात पंचायतों का अनुमोदन किया जाएगा। प्रदेश स्तर से अधिक अंक पाने वाली पांच पंचायतों का योजना में चयन किया जाएगा। डीपीआरओ प्रदीप कुमार पांडेय ने बताया कि सभी एडीओ पंचायतों को अच्छा कार्य करने वाले ग्राम प्रधानों से आवेदन कराने का निर्देश दे दिया गया है। डीपीएम ने बताया कि पिछले वर्ष मुसाफिरखाना ब्लॉक की ग्राम पंचायत कस्थुनी पूरब, भादर की भागीपुर, सिंहपुर की नौखेड़ा व जैदपुर तथा जामो की राजामऊ ग्राम पंचायत का चयन प्रदेश स्तर से किया गया था। चयन के बाद पुरस्कार के रूप में कस्थुनी पूरब को 12 लाख, भागीपुर को दस लाख, नौखेड़ा को आठ लाख, जैदपुर को सात लाख तथा राजामऊ को चार लाख रुपये दिए गए थे। इस बार भी चयनित होने वाली पंचायतों को उनके परफॉर्मेंस के आधार पर प्रोत्साहन राशि दी जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *