शुरू हुआ ट्रॉमा सेंटर का निर्माण कार्य…

लखनऊ। जानकीपुरम विस्तार में भिठौली क्रॉसिंग के पास एलडीए से निशुल्क मिली जमीन पर कार्यदायी संस्था ने रविवार से ट्रॉमा सेंटर का निर्माण कार्य शुरू कर दिया। यहां तीन करोड़ की लागत से एक मंजिल का ट्रामा सेंटर बनेगा। कार्यदायी संस्था करीब साल भर के भीतर निर्माण कार्य पूरा कर बिल्डिंग स्वास्थ्य विभाग को हैंडओवर कर देगी। जानकीपुरम विस्तार संयुक्त कल्याण महासमिति के महासचिव विनय कृष्ण पांडेय ने बताया कि विधायक के प्रयास से ट्रॉमा सेंटर का निर्माण शुरू हुआ है। इसके बनने से इलाके की करीब पांच लाख की आबादी को फायदा मिलेगा। स्वास्थ्य विभाग के जेई प्रेमचंद्र ने बताया कि पहले जिस कार्यदायी संस्था को काम सौंपा गया था, उसने नींव तक नहीं खोदी। सालों तक काम रुका रहा। इसके बाद दूसरी संस्था को काम दिया गया है। रविवार से उसने निर्माण कर शुरू कर दिया है। सीएमओ डॉ. संजय भटनागर ने बताया कि ट्रॉमा सेंटर के निर्माण की लागत करीब तीन करोड़ रुपये है। एक साल के अंदर कार्यदायी संस्था को निर्माण पूरा करके बिल्डिंग हैंडओवर करनी होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *