चंदौली। चंदौली जिले के अलीनगर थाना क्षेत्र के गंगेहरा गांव में सोमवार की सुबह दो मासूम बच्चों की तालाब में डूबने से मौत हो गई। घटना के बाद पूरे गांव में हड़कंप मच गया। वहीं, परिवार का रो-रो कर बुरा हाल है। जानकारी के मुताबिक, अलीनगर थाना क्षेत्र के गंगेहरा गांव निवासी कांता बिंद का पुत्र करन(5) और ननिहाल में आया नरेना निवासी लक्ष्मण बिंद का पुत्र सनी(4) सोमवार की सुबह गांव के तालाब के पास गए थे। इसी दौरान पैर फिसल जाने से दोनों मासूम तालाब में डूब गए। जब तक लोग वहां पहुंच पाते, तब तक बच्चों की जान जा चुकी थी गांव के लोगों ने उनके शव को बाहर निकाला। इस घटना से पूरे गांव में मातम पसरा हुआ है वही परिवार में कोहराम की मचा हुआ है।