डॉ. भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय में 1.54 लाख छात्र होंगे प्रोन्नत

आगरा। डॉ. भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय के 1.54 लाख छात्रों को आगे की कक्षा में प्रोन्नत किया जाएगा, बाकी के 2.65 लाख छात्रों की परीक्षा कराई जाएगी। यह स्नातक और परास्नातक के द्वितीय और अंतिम वर्ष के छात्र हैं। इनकी परीक्षा 24 जुलाई को होगी। परीक्षा नियंत्रक अजय कृष्ण यादव ने बताया कि कोरोना महामारी के कारण स्नातक और परास्नातक के प्रथम वर्ष के छात्रों को अगली कक्षा में प्रोन्नत किया जाएगा। इनकी संख्या करीब 1.54 लाख है। इसमें एलएलबी प्रथम वर्ष, बीए प्रथम वर्ष, बीएससी प्रथम वर्ष, बीकॉम प्रथम वर्ष और एमए, एमएससी और एमकॉम प्रथम वर्ष के छात्र शामिल हैं। बाकी के बीए, बीएससी, बीकॉम द्वितीय और तृतीय वर्ष और एमए, एमकॉम और एमएससी अंतिम वर्ष के 265753 छात्रों की परीक्षा 24 जुलाई से शुरू हो रही हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *