पुलिस विभाग में बड़ा फेरबदल, 20 IPS अफसरों के हुए तबादले, देखें लिस्ट

UP News: उत्तर प्रदेश शासन ने मंगलवार को पुलिस विभाग में 20 वरिष्ठ आईपीएस अफसरों के तबादले कर दिए हैं. इस फेरबदल में ADG, IG और DIG स्तर के अधिकारियों को नई जिम्मेदारियां सौंपी गई हैं. उत्तर प्रदेश की कानून-व्यवस्था को और अधिक सुदृढ़ बनाने के उद्देश्य से योगी सरकार ने पुलिस महकमे में व्यापक बदलाव किए हैं. इस सूची में लखनऊ, प्रयागराज और कानपुर जैसे महत्वपूर्ण शहरों के अधिकारी शामिल हैं.

किन-किन अधिकारियों के हुए ट्रांसफर?

जिन अधिकारियों के ट्रांसफर हुए हैं, उसमें राम कुमार, राजकुमार, ज्योति नारायन, डॉक्टर संजीव गुप्ता, प्रशान्त कुमार, तरुण गाबा, आशुतोष कुमार, अपर्णा कुमार, मोदक राजेश डी राव और आरके भारद्वाज शामिल हैं. 

इसके अलावा जिन अधिकारियों के ट्रांसफर हुए हैं, उनमें किरण एस, आनंद सुरेशराव कुलकर्णी, अमित वर्मा, अखिलेश कुमार निगम, एन कोलान्ची, राजीव मल्होत्रा, रोहन पी कनय, मो इमरान, संतोष कुमार मिश्रा, विजय ढुल शामिल हैं.

20 आईपीएस अधिकारियों की तबादला सूची
  • रामकुमार को अपर पुलिस महानिदेशक (एडीजी) लॉजिस्टिक्स की जिम्मेदारी दी गई है.
  • राजकुमार को एडीजी मानवाधिकार बनाया गया है.
  • ज्योति नारायण को एडीजी प्रयागराज जोन की कमान सौंपी गई है.
  • डॉ. संजीव गुप्ता को एडीजी यूपी पुलिस मुख्यालय, लखनऊ नियुक्त किया गया है.
  • प्रशांत कुमार को एडीजी प्रशासन बनाया गया है.
  • तरुण गाबा को एडीजी सुरक्षा, उत्तर प्रदेश की जिम्मेदारी मिली है.
  • आशुतोष कुमार को एडीजी पुलिस भर्ती बोर्ड नियुक्त किया गया है, जो आगामी भर्तियों के लिहाज से अहम माना जा रहा है.
  • अपर्णा कुमार को संयुक्त पुलिस आयुक्त, पुलिस कमिश्नरेट लखनऊ बनाया गया है.
  • राजेश मोदक को आईजी स्थापना, लखनऊ की जिम्मेदारी दी गई है.
  • किरण एस को आईजी लखनऊ रेंज नियुक्त किया गया है.
  • आर.के. भारद्वाज को आईजी रेलवे, लखनऊ बनाया गया है.
  • एन. कोलांची को आईजी रेलवे, प्रयागराज की कमान सौंपी गई है.
  • आनंद कुलकर्णी को आईजी एंटी करप्शन, लखनऊ नियुक्त किया गया है.
  • अमित वर्मा को आईजी ईओडब्ल्यू (आर्थिक अपराध शाखा), लखनऊ बनाया गया है.
  • अखिलेश निगम को आईजी सीआईडी की जिम्मेदारी दी गई है.
  • राजीव मल्होत्रा को आईजी यूपी एसएफआईएस, लखनऊ बनाया गया है.
  • रोहन पी. कनय को डीआईजी विशेष जांच, लखनऊ नियुक्त किया गया है.
  • मोहम्मद इमरान को डीआईजी भवन एवं कल्याण, लखनऊ बनाया गया है.
  • संतोष कुमार मिश्र को डीआईजी पीटीएस जालौन की जिम्मेदारी दी गई है.
  • विजय ढुल को अपर पुलिस आयुक्त, प्रयागराज पुलिस कमिश्नरेट नियुक्त किया गया है.

इसे भी पढ़ें:-युवाओं के लिए सुनहरा मौका, केंद्रीय सहकारी बैंकों में निकली 2000+ पदों पर भर्ती

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *