लखनऊ। लखनऊ विश्वविद्यालय की फाइनल ईयर की सेमेस्टर परीक्षाएं 16 जुलाई से शुरू होनी हैं। इस क्रम में विवि प्रशासन ने सोमवार को बीकॉम ऑनर्स, बीसीए, बीबीए, बीबीए आईबी, बीएमएस कोर्सों की परीक्षा के लिए परीक्षा केंद्रों की सूची जारी कर दी। बीकॉम ऑनर्स व बीसीए के लिए चार-चार परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं, जहां विवि व सहयुक्त कॉलेजों की परीक्षा आयोजित होगी।