वरिष्ठ नागरिकों के लिए जारी हेल्पलाइन नंबर को और बेहतर करने की है जरूरत: सीएम योगी

लखनऊ। सीएम योगी ने टीम-9 के साथ बैठक में कहा कि वरिष्ठ नागरिकों को त्वरित सहायता के लिए संचालित हेल्पलाइन नंबर 14567 सेवा को और बेहतर किये जाने की जरूरत है। वरिष्ठ नागरिकों के लिए विशेष एम्बुलेंस सेवा प्रारंभ की जाए। कैंसर की समस्या से ग्रस्त अथवा डायलिसिस कराने वाले मरीजों के इलाज में कतई देरी न हो। आशा वर्कर के माध्यम से इनकी सूची तैयार कर, इनसे संवाद स्थापित किया जाए। सीएम योगी ने कहा कि प्रदेश में कोविड टीकाकरण का कार्य सुचारू रूप से चल रहा है। अब तक तीन करोड़ 77 लाख से अधिक वैक्सीन डोज लगाई जा चुकी है। इनमें तीन करोड़ 17 लाख 62 हजार से अधिक लोग पहली डोज लेने वाले हैं। कोविड वैक्सीनेशन के लिए ऑनलाइन पंजीकरण की प्रक्रिया को प्रोत्साहित किया जाए। मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि कोविड-19 महामारी के कारण जिन लोगों का असामयिक निधन हुआ है, उन भूमिधरों की वरासत, उनके विधिक उत्तराधिकारियों के पक्ष में खतौनी में दर्ज करने के लिए ‘विशेष वरासत अभियान’ संचालित किया जा रहा है। 18 जुलाई तक के लिए प्रस्तावित इस महत्वपूर्ण अभियान को अगले एक सप्ताह के लिए और विस्तार दिया जाए। योजना का लाभ सभी जरूरतमंदों को दिलाया जाए। खतौनी की नकल राजस्व विभाग के स्थानीय अधिकारियों द्वारा उत्तराधिकारी के आवास पर जाकर ससम्मान हस्तगत किया जाना सुनिश्चित कराएं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *