प्रयागराज। इलाहाबाद विश्वविद्यालय (इविवि) दस साल का विजन प्लान (भावी योजना) तैयार करने जा रहा है। बृहस्पतिवार को कुलपति प्रो. संगीता सिंह की अध्यक्षता में सभी विभागाध्यक्षों और निदेशकों की बैठक में यह जानकारी दी गई। इसके लिए एक कमेटी का गठन कर दिया गया है, जो कुलपति के निर्देशन में कार्य करेगी। साथ ही इस कमेटी के लिए डीन शोध एवं विकास प्रो. एसआई रिजवी अन्य सदस्यों के नाम प्रस्तावित करेंगे। इविवि की एनआईआरएफ रैंकिंग में सुधार के लिए इविवि के इस कदम को काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है। बैठक में इविवि के दीक्षांत समारोह को लेकर भी चर्चा की गई। हालांकि यह पहले ही तय हो चुका है कि विश्वविद्यालय के स्थापना दिवस पर दीक्षांत समारोह का आयोजन किया जाएगा। दीक्षांत समारोह 23 सितंबर को प्रस्तावित है। बैठक के दौरान दीक्षांत समारोह की तैयारी एवं इससे जुड़ी पूर्व अधिसूचित समितियों के बारे में जानकारी दी गई। साथ ही समारोह में मेडल पाने वाले मेधावियों की सूची शीघ्र तैयार करने के लिए कहा गया। इसके अलावा सभी विभागाध्यक्षों से यह सुनिश्चित करने को कहा गया है कि समस्त शिक्षक नियमित रूप से विभाग से ही ऑनलाइन कक्षाएं लें। सभी विभागाध्यक्षों को विभिन्न राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय संस्थानों के साथ एमओयू भी करने के लिए प्रोत्साहन देने की बात हुई, ताकि विश्वविद्यालय के अकादमिक स्तर को उठाया जा सके और इविवि शिक्षण एवं शोध संस्थानों की अग्रिम पंक्ति में पहुंच सके। कुलपति ने यह भी बताया कि विश्वविद्यालय को इस वर्ष प्रवेश परीक्षा आयोजित करनी होगी। इससे संबंधित कार्य शुरू हो चुके हैं और शीघ्र ही परीक्षा की तिथि भी घोषित कर दी जाएगी। बैठक के अंत में इविवि के पूर्व कुलपति प्रो. सीएल खेत्रपाल के निधन पर शोक व्यक्त किया गया।