बरेली। मुंबई के लिए बरेली से हवाई सेवा शुरू होने के बाद शनिवार को बंगलूरू के लिए भी उड़ान शुरू हो जाएंगी। बंगलूरू से पहली फ्लाइट सुबह 11.30 बजे बरेली पहुंचेगी और 12.30 बजेे वापस बंगलूरू के लिए उड़ान भरेगी। मुंबई और बंगलूरू दोनों शहरों के लिए हवाई सेवा की शुरुआत के उपलक्ष्य में बृहस्पतिवार को ही संयुक्त तौर पर उद्घाटन कार्यक्रम हो चुका है लिहाजा शनिवार बंगलूरू से पहली एयरबस आने पर बरेली एयरपोर्ट पर कोई समारोह आयोजित नहीं किया जाएगा। सिर्फ फूल देकर पहली फ्लाइट से आने वाले यात्रियों का स्वागत करने की योजना है। बंगलूरू से हवाई मार्ग के जरिए जुड़ने के बाद बरेली और आसपास के जिलों के साथ उत्तराखंड को भी फायदा मिलने की उम्मीद जताई जा रही है। केंद्रीय उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने बंगलूरू के लिए उड़ान शुरू होने से बरेली में व्यवसायिक शिक्षा के क्षेत्र में बूम आने की उम्मीद जताई थी। इंडिगो के प्रतिनिधि साकेत गुप्ता ने बताया कि शनिवार को पहली फ्लाइट में बंगलूरू से 155 यात्री बरेली आएंगे। बरेली से बंगलूरू के लिए 121 यात्री उड़ान भरेंगे। पहली उड़ान से ही अच्छा ट्रैफिक मिला है। आगे भी हर दिन 75 फीसदी सीटें बुक होेने की उम्मीद है।