गोरखपुर। सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (सीबीएसई) की ओर से दसवीं और बारहवीं की कंपार्टमेंट और अंक सुधार परीक्षाओं के लिए आवेदन करने वाले नियमित विद्यार्थियों को बोर्ड ने बड़ी राहत देते हुए परीक्षा शुल्क न लेने का फैसला किया है। ऐसे विद्यार्थी जिन्हें बोर्ड परीक्षा में कम नंबर मिले हैं या फेल हैं या कंपार्टमेंट आई है, इन विद्यार्थियों को अपने स्कूल के माध्यम से 15 अगस्त तक आवेदन करना होगा। आवेदन की प्रक्रिया 11 अगस्त से शुरू हो चुकी है। परीक्षा 25 अगस्त से 15 सितंबर के बीच आयोजित होगी। 30 सितंबर तक परिणाम जारी होगा। बोर्ड पहले ही स्पष्ट कर चुका है कि इन परीक्षाओं में छात्रों को मिले अंक ही अंतिम अंक माने जाएंगे और उनका परिणाम भी इसी आधार पर बनाया जाएगा। गोरखपुर जिले के 117 स्कूलों में से 10वीं और 12वीं में 10 हजार विद्यार्थी पंजीकृत थे। परिणाम जारी होने के बाद से कई विद्यार्थियों ने कम नंबर मिलने पर असंतुष्टि जताई है। कई स्कूलों के विद्यार्थियों द्वारा इसे लेकर विरोध प्रदर्शन भी किया है।