गोरखपुर। गोरखपुर शहर के पैडलेगंज से लेकर सर्किट हाउस होते हुए नया सवेरा तक के मार्ग को खूबसूरत बनाने का काम शुरू हो गया है। गोरखपुर विकास प्राधिकरण (जीडीए) इस पूरी सड़क के बीच में ऑर्नामेंटल लाइट लगा रहा है। पैडलेगंज स्थित गौतम बुद्ध द्वार इस विशेष तरह की लाइट से रोशन हो गया है। जल्द ही पूरे मार्ग पर ऑर्नामेंटल लाइट लगाने का काम पूरा हो जाएगा। इसी महीने गोरखनाथ मार्ग पर भी ऐसी लाइटें लगाई जाएंगी। उधर जीडीए ने यातायात तिराहा से लेकर गोरखनाथ मंदिर होते हुए एमपी पॉलिटेक्निक मोड़ तक की सड़क पर भी ऑर्नामेंटल लाइटें लगाने के लिए प्रस्ताव तैयार कर लिया है। चार किलोमीटर में 200 से 210 ऑर्नामेंटल लाइटें लगाने का प्रस्ताव है। इस पर चार करोड़ का खर्च संभावित है। पैडलेगंज से नौकायन रोड पर दोनों किनारों एवं बीच में लगाई जा रही ऑर्नामेंटल लाइट में तीर-धनुष के साथ भगवान श्रीराम की आकृति प्रदर्शित होगी। इस डिजाइन को गोरखपुर विकास प्राधिकरण (जीडीए) ने मंजूरी दे दी है। बुद्ध द्वार के पास सड़क के बीच में लाइट लगाने का काम शुरू कर दिया गया है। जल्द ही किनारों पर भी लाइट लगेगी। बुद्ध द्वार से नौकायन तक करीब 2.5 किलोमीटर लंबाई में सड़क के दोनों किनारों एवं बीच में लाइट लगाने का प्रस्ताव है। किनारों और बीच में लगने वाली लाइटों में अंतर भी होगा। किनारों पर लगने वाली लाइट में ही श्रीराम की आकृति नजर आएगी। बीच की लाइटों पर म्यूजिक सिस्टम लगाने की तैयारी है। बुद्ध द्वार की ओर से अभी तक 10 खंभों पर लाइट लग गई है। एक खंभे पर पांच लाइट लगाई जा रही है। खंभे की लंबाई करीब छह मीटर है। इसके साथ बुद्ध द्वार को आकर्षक बनाने के लिए 100 लाइटें लगाई गई हैं। जीडीए उपाध्यक्ष प्रेम रंजन सिंह का कहना है कि रामगढ़ताल क्षेत्र को विश्व स्तरीय पर्यटन के रूप में विकसित किया जाएगा।