गाजीपुर। वेलफेयर क्लब के तत्वावधान में आजादी की 75वी वर्षगाठ पर क्लब प्रधान कार्यालय पीरनगर पर ध्वजारोहण किया गया। क्लब अध्यक्ष डा. शरद कुमार वर्मा, सचिव अभी सिंह एवं जनपद गवर्नर पवन पाण्डेय ने संयुक्त रूप से ध्वजारोहण किया। क्लब अध्यक्ष डा. वर्मा ने अपने संबोधन में महापुरूषों के बलिदान की याद दिलाते हुए कहा कि इस राष्ट्र के इतिहास में कभी भुलाया नही जा सकता। आजादी का प्रतीक तिरंगा फहराकर हम सभी जश्न मानते हैं, यही उन बलिदानियों के प्रति सच्ची श्रद्दांजलि है। जब कभी भी इस देश की अखंडता के लिए सर कटाना हो हम सभी नौजवानों को तैयार रहना चाहिए। इस अवसर पर क्लब उपाध्यक्ष धीरेन्द्र त्रिपाठी, पवन कुमार पाण्डेय, डा. जितेन्द्र कुमार, सूर्य रेखा मणि, अजय यादव, प्रमोद बिन्द, अमित सिंह कुशवाहा, राहुल प्रताप मिश्र, रामनाथ कुशवाहा, रामकुमार विश्वकर्मा, एड. रामनगीना प्रजापति, सतेन्द्र कुमार श्रीवास्तव, नौशाद अहमद, अजय दूबे सहित अन्य स्थानीय गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। सभी के प्रति क्लब अध्यक्ष डा. शरद कुमार वर्मा ने आभार व्यक्त किया।