देश पर बलिदान होने वाले वीरों की याद दिलाता है स्वतंत्रता दिवस: डा. वीरेंद्र यादव

गाजीपुर। लुटावन महाविद्यालय जैतपुरा में 75वां स्‍वतंत्रता दिवस हर्षाेल्लास के साथ मनाया गया। वहीं कार्यक्रम केे मुख्‍य अतिथि बाबा गंगा दास आश्रम के महंत भोला जी और विशिष्‍ट अतिथि जंगीपुर विधायक डा. वीरेंद्र यादव रहे। वहीं मुख्‍य अतिथि और विशिष्‍ट अतिथि ने ध्वजारोहण किया। इस मौके पर विशिष्‍ट अतिथि जंगीपुर विधायक डा. वीरेन्द्र यादव ने कहा कि स्वतंत्रता दिवस देश पर बलिदान होने वाले वीरों की याद दिलाता है।

उन्होंने स्वतंत्रता दिवस की बधाई देते हुए कहा कि यह पर्व ऐसा पर्व है, जो लोगों के हृदय में उत्साह, पारस्परिक सहयोग एवं भाईचारा की भावना जागृत करता है। यह याद दिलाता है कि स्वतंत्रता प्राप्ति के लिए हमारे देश के अनेको स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों व राष्ट्रीय नेताओ ने कितना संघर्ष किया था। यह पर्व हमें आपसी भेदभाव को भूलाकर एक होने का संदेश देता है। हमें अपने देश के लिए शहीद हुए बलिदानियों पर गर्व है और हम सदा अपने भारत माता की रक्षा के लिए उनकी शहादत से प्रेरणा लेते रहेंगे।

इस अवसर पर लुटावन महाविद्यालय के प्राचार्य डा. रमाकांत शुक्ल, इंटर कालेज के प्रधानाचार्य हेमचन्द्र यादव, बजरंगी दादा, विद्यालय के शिक्षको, कर्मचारियों सहित प्रमुख रूप से रविन्द्र यादव, रामवत यादव, राजू यादव सहित भारी संख्‍या में स्थानीय गणमान्‍यजन मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *