आगरा। कोरोना वायरस की दूसरी लहर के बाद सोमवार को पहली बार कक्षा 9 से 11 तक के स्कूल खुले। स्कूलों में बच्चों का ताली बजाकर स्वागत किया। अभी आधी क्षमता के साथ बच्चे स्कूल बुलाए हैं। मास्क की अनिवार्यता की गई। हाथों को सैनिटाइज करके प्रवेश दिया गया। गौरतलब है कि करीब पांच महीने से स्कूल बंद थे। अभी सप्ताह में पांच दिन (शनिवार व रविवार को छोड़कर) ही कक्षाएं लगेंगी। दो पाली में विद्यालयों को संचालित करने का निर्देश शासन स्तर से जारी किया गया है। पहली पाली सुबह 08:00 से दोपहर 12:00 बजे तक और दूसरी पाली का दोपहर 12:30 से शाम 04:30 बजे तक संचालन किया जाना है। 50 फीसदी विद्यार्थी पहली पाली में और 50 फीसदी दूसरी पाली में बुलाए जाने हैं। कोरोना के संबंध में जारी प्रोटोकाल का पालन करना होगा। डॉ. यतेंद्र पाल सिंह का कहना है कि समय सारिणी तैयार कर ली गई है। अभी प्रार्थना सभा और भोजनावकाश का आयोजन नहीं किया जाएगा। शासन के दिशा-निर्देशों के अनुरूप ही विद्यार्थियों को बुलाया जाएगा।