वाराणसी। सामान्य डाक से राखी भेजने की समय सीमा सोमवार को समाप्त हो गई। अब बहनों के पास स्पीड पोस्ट के जरिए राखी भेजने का 18 अगस्त तक का मौका है। शहर के सभी प्रमुख डाकघरों पर राखी भेजने के लिए सोमवार को भीड़ लगी रही। हालांकि महिलाओं के लिए अलग से काउंटर बनाया गया है। रक्षाबंधन पर बहनें दूर दराज रहने वाले भाईयों के लिए राखियां भेजने में लगी हैं। डाक विभाग ने रक्षा बंधन पर राखियां भेजने के लिए सामान्य डाक से 16 अगस्त और स्पीड पोस्ट से 18 अगस्त तक की तारीख निर्धारित की थी। राखी को पोस्ट करने के लिए विभाग द्वारा 10 रुपये के रंगीन वाटरप्रूफ लिफाफों का इस्तेमाल किया जा रहा है। डाक विभाग की ओर से समय पर राखियां पहुंचाई जा सकें, इसके लिए विशेष लिफाफा जारी करने के साथ ही प्रधान डाक घरों में अलग से काउंटर भी बनाए गए हैं। विभाग की ओर से सभी राखियों पूरी सतर्कता के साथ पहुंचाया जा रहा है।