मेरठ। टोक्यो ओलंपिक से लौटे मेरठी खिलाड़ियों के लिए पिछले तीन दिन बेहद खास रहे हैं। उन्होंने 14 अगस्त को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से मुलाकात की। 15 अगस्त पर लाल किले पर स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम में शामिल हुए और सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उनसे मुलाकात की। प्रधानमंत्री से मेरठ की भाला फेंक खिलाड़ी अन्नू रानी ने कहा कि पहले तो पदक जीतकर लौटे खिलाड़ियों से मिलते थे, लेकिन पदक न पाने वालों से मिलने पर भी अच्छा लगा। इस पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जवाब दिया पदक जीतने वालों से मिलने का मतलब है सफलता को सिर पर नहीं चढ़ाना, जबकि ओलंपिक में पदक से चूकने वाले खिलाड़ियों को हार को दिल से नहीं लगाना है। वहीं राष्ट्रपति के प्रधानमंत्री से मुलाकात के बाद अन्नू सहित परिवार के लोग बेहद खुश हैं। इस दौरान पैदल चाल खिलाड़ी प्रियंका गोस्वामी और वंदना कटारिया भी मौजूद रहीं। सभी खिलाड़ी 19 अगस्त को लखनऊ के अटल बिहारी वाजपेयी इकाना स्टेडियम में होने वाले कार्यक्रम में शामिल होंगे। इसमें शूटर सौरभ चौधरी, सीमा अंतिल, प्रियंका गोस्वामी, अन्नू रानी व वंदना कटारिया शामिल होंगी। लखनऊ में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ उत्तर प्रदेश के ओलंपियनो को चेक सौंपेंगे।